Ghamoriya home remedies
  • गर्मियों के दिनों में त्वचा में पसीना सूखने से रोमकूप बंद हो जाते हैं । शरीर में छोटे-छोटे लाल दाने निकल आते हैं जिनमें खुजली होती है । उन्हीं को घमौरियां या अँधौरी कहते हैं । इनसे बचाव व उपचार हेतु निम्न प्रयोग लाभदायक हैं…
    1. खोपरे ( नारियल ) के तेल में थोड़ा नींबू-रस मिलाकर मलने से घमौरियों व खुजली में लाभ होता है ।
    2. दूध में मुलतानी मिट्टी मिला के घमौरियों पर लेप करें ।
    3. गर्मियों में सूती कपड़े पहनने चाहिए ।
    4. अधिक पसीना आता हो तो सूती कपड़े से पोंछते रहें ।
    5. गर्मियों में 2 बार स्नान करना हितकारी है ।
      – गुरुकुल दर्पण

गर्मी में बीमार नहीं पड़ना चाहते तो इन बातों का रखें ख्याल