१) पेट के कीड़े : पपीते के ४-५ बीज व थोड़ा पपीता ‘ संत कृपा चूर्ण ‘ डालकर प्रातः खाली पेट ५-७ दिन लें। साल में ऐसा २-४ बार करें।
२) सामान्य ज्वर : १ काली मिर्च ५-७ तुलसी-पत्तों के साथ पीस के शहद के साथ दिन में १ बार चाटने से बच्चों का सामान्य ज्वर उतरेगा।
३) दस्त व अजीर्ण : बच्चों को इनसे बचाने के लिए कभी -कभी १०मि.ली. पुदीना अर्क आवश्यकतानुसार पानी के साथ दें।

(आंवला-भृंगराज तेल, संतकृपा चूर्ण, पुदीना अर्क, किशमिश, शहद सत्साहिल्य सेवाकेन्द्रों व संत श्री आशारामजी आश्रम की समितियों के सेवाकेन्द्रों पर तथा ब्राह्मी तेल व ब्राह्मी घृत आश्रम -संचालित आरोग्य केन्द्रों पर उपलब्ध है)