इस बार के दीपावली शिविर में क्या है खास ?
12 से 18 नवम्बर 2023, अहमदाबाद आश्रम
दीपावली शिविर में होनेवाली प्रतियोगिताएं।
भजन एवं स्तोत्र/श्लोक गान प्रतियोगिता
15 नवम्बर - भजन स्पर्धा
16 नवम्बर - श्लोक स्पर्धा
- दीपावली शिविर में शामिल होने वाले पुण्यशाली बच्चे एवं बच्चियां प्रतिस्पर्धा में अवश्य भाग लें । भजन एवं स्तोत्र/ श्लोक सदगुरुदेव या किसी भी भगवान के गा सकते है ।
- इस प्रतियोगिता में दो वर्ग रहेंगे :-
- पहला वर्ग – कक्षा 3 से 7 तक
- दूसरा वर्ग – कक्षा 8 से 12 तक
- स्पर्धा के नियम :-
- भजन एवं स्त्रोत पढ़कर नहीं गाने है, वह याद किया हुआ होना चाहिए ।
- इस स्पर्धा में 2 राउंड होंगे, पहले राउंड में जो विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उनको ही दूसरे राउंड में प्रवेश मिलेगा ।
- दोनों प्रतियोगिताओं में दूसरे राउंड में श्रेष्ठ गाने वाले 5-5 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा ।
चित्रकला स्पर्धा
7 दिन में कब होगी यह शिविर में जाहिर किया जायेगा ।
- चित्रकला प्रतियोगिता के लिए तीन वर्ग रहेंगे ।
- कक्षा 4 तक के विद्यार्थियों के लिए :-
- विद्यार्थियों को प्रतियोगिता स्थल पर तैयार चित्र दिया जायेगा, जिसमें उन्हें केवल रंग भरने होंगे ।
- कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए :-
- इनमें से किसी एक विषय पर चित्र बनाकर उसमें रंग भरने होंगे :-
- शुद्ध आहार, अशुद्ध आहार
- गुरुद्वार मेरा, मंदिर है मेरा
- जन्मदिन कैसे मनाएं ?
- भारतीय संस्कृति के प्रतीक
- श्री कृष्णजी का गौ प्रेम
- कक्षा 9 से स्नातक तक के विद्यार्थियों के लिए :-
- इनमें से किसी एक विषय पर चित्र बनाकर उसमें रंग भरने होंगे :-
- समय बीता जा रहा है
- पर्यावरण सुरक्षा
- मोबाइल बजाये खतरे की घंटी
- मातृ पितृ पूजन दिवस
- नशे से सावधान
- सूचना :
- विद्यार्थियों को रंग, पेंसिल आदि सामान साथ में लेकर आना है ।
- ड्राइंग शीट शिविर स्थल पर आश्रम की तरफ से दी जाएगी ।
- प्रतियोगिता में पहले वर्ग को 1 घंटा और दूसरे व तीसरे वर्ग को 1:30 घंटा समय मिलेगा ।
वक्तृत्व स्पर्धा
यह प्रतियोगिता 17 नवम्बर को होगी ।
- स्पर्धा के नियम :
- वक्तृत्व पढ़कर नहीं बोल सकते, वक्तृत्व याद किया हुआ होना चाहिए ।
- वक्तृत्व के लिए 3 से 5 मिनट का समय मिलेगा ।
- वक्तृत्व स्पर्धा में दो राउंड होंगे । पहले राउंड में जो विद्यार्थी अच्छा बोलेंगे, उनको ही दूसरे राउंड में प्रवेश मिलेगा । और दूसरे राउंड में श्रेष्ठ बोलने वाले 5 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा ।
- वक्तृत्व स्पर्धा के विषय (कक्षा 8 वी तक के विद्यार्थियों के लिए)
- वाणी ऐसी बोलिए, मनवा शीतल होय ।
- बापूजी के बच्चे, ईश्वर को पाने वाले, दुनिया को हिलाने वाले ।
- आलस कबहुँ ना कीजिये ।
- सदगुरु, सत्शास्त्र और सत्संग की महिमा ।
- बाल संस्कार केन्द्र के बच्चे, भारत को विश्वगुरु बनाएंगे ।
- अन्न से होता, मन का सृजन ।
- विद्यार्थी महान कैसे बन सकता है ?
- फ़ास्ट फूड का शौक लाये, जीवन में शोक ।
- सारस्वत्य मंत्र जप की महिमा ।
- गुरुकुल विद्यार्थी को देते हैं, मजबूत जीवन का आधार ।
- वक्तृत्व स्पर्धा के विषय (कक्षा 9 वी से स्नातक तक के विद्यार्थियों के लिए)
- ब्रह्मज्ञान कैसे पाएं ?
- थोड़ी सी लापरवाही, कर देती है तबाही ।
- मैं कौन हूँ ।
- ॐ कार महिमा ।
- कर्म करने में रहें सावधान ।
- श्री आशारामायण कहे, वेदांत को सार..
- आज कल की जीवन शैली, बना रही युवा पीढ़ी को कमजोर ।
- मोबाइल है टाइम किलर ।
- भूलकर भी उन खुशियों से न खेलें, जिनके पीछे हो गम की कतारें ।
- गुरु की सेवा साधु जाने.. / सेवा कर देती, सेवक का उद्धार ।
मृतिका कलाकृति प्रतियोगिता
7 दिन में कब होगी यह शिविर में जाहिर किया जायेगा ।
- कक्षा 8 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए
- समय अवधि :- 2 घंटा
- विद्यार्थी अपनी मनपसंद कलाकृति बना सकते हैं ।
- सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले 5 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा, विद्यार्थियों को अपनी कलाकृति के अनुकूल मिट्टी (या रंगीन क्ले आदि) साथ में लेकर आना है ।
दिवाली शिविर की कुछ झलकियाँ
Glimpse of Diwali Shivir
10 Videos
अहमदाबाद आश्रम में उमड़ा जनसैलाब । आखिर क्या है रहस्य ? । कौन सा है वो जादू ? Vidyarthi Shivir 2019
6:56Highlights of विद्यार्थी शिविर, अहमदाबाद - अप्रैल-2023 | Vidyarthi Ujjaval Bhavishya Nirman Shivir
20:17Garba || Nritya || Diwali Anusthan Shivir 2021 || Sadhvi Rekha Bahan || Sant Shri Asharamji Ashram
27:57अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें
बाल संस्कार विभाग, संत श्री आशारामजी आश्रम, मोटेरा (साबरमती), अहमदाबाद – 5
दूरभाष : 079-61210749/50/51 WhatsApp : 7600325666
Email : [email protected] OR [email protected]
Share Now
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp