Skip to content

“मंत्र ऐसा साधन है कि हमारे भीतर सोयी हुई चेतना को वह जगा देता है, हमारी महानता को प्रकट कर देता है, हमारी सुषुप्त शक्तियों को विकसित कर देता है । सद्गुरु से प्राप्त मंत्र का ठीक प्रकार से, विधि व अर्थसहित, प्रेमपूर्ण हृदय से जप किया जाए तो क्या नहीं हो सकता !”

Mantra shakti ki mahima

Benefits of Mantra Japa Meditation: Know More ->>

saraswati mantra Anusthan benefits/ importance in hindi

हमारे भीतर मंत्रशक्ति को जगा देने का सामर्थ्य रखने वाले सद्गुरु के मार्गदर्शन के मुताबिक सारस्वत्य मंत्र का जाप किया जाय तो फिर विद्यार्थी के जीवन-विकास में चार चाँद लग जाते हैं ।

सारस्वत्य मंत्र के जप से विद्यार्थियों की स्मरण शक्ति बढ़ती है, बुद्धि कुशाग्र बनती है ।

– मंत्र शक्ति की महिमा को जानकर वे अपनी कुशाग्र बुद्धि को मेधा व प्रज्ञा बनाकर परब्रह्म परमात्मा का साक्षात्कार भी कर सकते हैं ।

सारस्वत्य मंत्र का अनुष्ठान कर बुद्धि की देवी सरस्वती की कृपा को प्राप्त कर जीवन को ओजस्वी तेजस्वी बना सकते हैं ।

सारस्वत्य मंत्र का अनुष्ठान करने से चमत्कारिक लाभ होता है । सरस्वती देवी प्रसन्न होती हैं एवं स्मरणशक्ति का विकास होता है ।

saraswati mantra anusthan vidhi for students

यदि विद्यार्थी अपने जीवन को तेजस्वी-ओजस्वी, दिव्य एवं हर क्षेत्र में सफल बनाना चाहे तो सद्गुरु से प्राप्त सारस्वत्य मंत्र का अनुष्ठान अवश्य करे ।
  1. सारस्वत्य मंत्र का अनुष्ठान सात दिन का होता है ।
  2. इसमें प्रतिदिन 170 माला करने का विधान है ।
  3. सात दिन तक केवल श्वेत वस्त्र ही पहनने चाहिए ।
  4. सात दिन तक भोजन भी बिना नमक का करना चाहिए । दूध चावल की खीर बनाकर खाना चाहिए ।
  5. श्वेत पुष्पों से सरस्वती देवी की पूजा करने के बाद जप करो । देवी को भोग भी खीर का ही लगाओ ।
  6. माँ सरस्वती से शुद्ध बुद्धि के लिए प्रार्थना करो ।
  7. स्फटिक के मोतियों की माला से जप करना ज़्यादा लाभदायी है ।
  8. बाकी के स्थान, शयन, पवित्रता आदि के नियम मंत्रानुष्ठान जैसे ही हैं ।
  9. जप करने से पूर्व माला को प्रणाम कर के मंत्र बोलें ~

ॐ ऐं श्री अक्ष मालाय नमः

जप करने की संख्या चावल, मूँग आदि के दानों से अथवा कंकड़-पत्थरों से नहीं बल्कि माला से गिननी चाहिए। चावल आदि से संख्या गिनने पर जप का फल इन्द्र ले लेते हैं ।

शुभ दिन

सोमवार, बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार और रविवार

शुभ तिथि

दूज, तीज, पंचमी, सप्तमी, दशमी, द्वादशी और त्रयोदशी (2, 3, 5, 7, 10, 12, 13)

शुरुआत करने से पहले का मंत्र

“ ॐ गं गणपतये नमः ”

Jap Anusthan ke niyam/ rules

Tips for Saraswati Mantra ANUSHTHAN

शुभ दिन

सोमवार, बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार और रविवार

शुभ तिथि

दूज, तीज, पंचमी, सप्तमी, दशमी, द्वादशी और त्रयोदशी (2, 3, 5, 7, 10, 12, 13)

शुरुआत करने से पहले का मंत्र

“ ॐ गं गणपतये नमः ”

अनुष्ठान के 4 नियम

Tips for Anushthan

POWERFUL SARASWATI MANTRA FOR STUDENTS

Mantra vigyan, diksha ,सारस्वत्य मंत्र

सारस्वत्य मंत्र और सफलता का रहस्य

saraswati mantra se exams mein safalta

सारस्वत्य मंत्रदीक्षा से मिली सफलता

benefits of saraswati mantra for students

सारस्वत्य मंत्र के अद्भुत परिणाम

POWERFUL SARASWATI MANTRA FOR STUDENTSA

Saraswati Mantra Japa Anusthan Special Videos
Anushthan
1/0 videos