शुभ दिन
सोमवार, बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार और रविवार
शुभ तिथि
दूज, तीज, पंचमी, सप्तमी, दशमी, द्वादशी और त्रयोदशी (2, 3, 5, 7, 10, 12, 13)
शुरुआत करने से पहले का मंत्र
“ ॐ गं गणपतये नमः ”
Jap Anusthan ke niyam/ rules
Tips for Saraswati Mantra ANUSHTHAN
- ” ॐ ह्रीं ॐ ” का १०८ बार जप करके अनुष्ठान शुरू करने से अनुष्ठान सफल होता है । रोज़ एक माला इस मंत्र की करने से कोई बाधा नहीं आएगी और शरीर व स्थान की शुद्धि होगी ।
- अनुष्ठान के पहले आंवले का जूस रोज सुबह नाश्ते में लें 5-7 दिन , जिससे नाड़ियाँ शुद्ध रहें ।
- अनुष्ठान करना हो तो सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार या रविवार, इन 5 दिनों में से किसी भी दिन शुरु करें अर्थात मंगलवार और शनिवार को छोड़कर बाकी के 5 दिन शुरु करें अनुष्ठान पूरा होकर रहेगा ।
- फिर श्वास रोककर गुरुमन्त्र का जप करें । गुरुदेव की तस्वीर के सामने अपना संकल्प बोलें, ‘….ये संकल्प पूरा हो जाये’ ऐसी प्रार्थना करें । जितने दिन का अनुष्ठान कर रहे हैं, जैसे 7 दिन या 11 दिन तो उतने दिन तक हर दिन श्वास रोक कर गुरुमंत्र का जप करके संकल्प बोलने का प्रयोग करें, तो कार्य सिद्ध होगा ।