अमेरिका के विद्यालयों (American Colleges) में कोल्डड्रिंक्स पर प्रतिबंध
फास्टफूड तथा कोल्डड्रिंक्स पश्चिमी देशों की देन हैं, पर अब वे ही इनके दुष्प्रभावों से परेशान होकर इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं। अमेरिका में अभिभावक, चिकित्सक और सरकारी अधिकारी – विद्यालयों की कैन्टीनों में फास्टफूड,शीतल पेयों तथा चॉकलेट पर प्रतिबंध लगाने के लिए एकमत हैं।