एक लोहार जिसका हाथ अग्नि जला नहीं सकी
एक मुसाफिर ने रोम देश में एक मुसलमान लुहार को देखा। वह लोहे को तपाकर लाल करके उसे हाथ में पकड़कर वस्तुएँ बना रहा था, फिर भी उसका हाथ जल नहीं रहा था। यह देखकर मुसाफिर ने पूछाः “भैया ! यह कैसा चमत्कार है कि तुम्हारा हाथ नहीं जल रहा।”