Skip to content
Kya Aap Bhi Aise Birthday Celebration Karte ho?
  • मोमबत्ती को फूंक मारकर बुझाना एवं केक काटकर जन्मदिन मनाना बहुत नुकसानकारक है । यह बात पूज्य बापूजी के सत्संगों में वर्षों से आती रही है ।
  • पूज्यश्री बताते हैं कि ” जन्मदिन मनाने के २ तरीके हैं :
    • वाहियात तरीका
    • भारतीय तरीका
  • वाहियात तरीका यह है कि बासी केक काटकर जन्मदिन मनाना । भोजन अग्नि पर बनने के ३ घंटे के अंदर अगर खा लिया तो ठीक है, नहीं तो तामसी माना जाता है। वह आपकी बुद्धि व तबीयत को बिगाड़ने वाला होगा । “
  • केक कई घंटे पहले बना हुआ होता है फिर उसपर मोमबत्ती लगाते हैं और उसे फूंक मारकर बुझाते हैं । हमारी संस्कृति में अंधकार में से प्रकाश में जाने का उद्देश्य है लेकिन पाश्चात्य कल्चर वाले प्रकाश करके फिर फूँक मारते हैं, अंधकार में जाते हैं ।
  • और फूँक मारते समय लाखों जीवाणु केक पर थूके जाते हैं और ‘ हैप्पी बर्थडे, हैप्पी बर्थडे… ‘ कहते हैं । यह मंकी छाप बर्थडे है, वास्तविक जन्मदिन नहीं है ।
  • मंकी बर्थ-डे को मोड़ देने के लिए मैंने जन्मदिन मनाने की जो भारतीय पद्धति है, उसका प्रचार किया है ।”
  • पूज्य बापूजी की इस सर्वहितकारी बात को अब आधुनिक वैज्ञानिक भी स्वीकार कर रहे हैं ।
  • ऑस्ट्रेलिया के ‘ राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अनुसंधान परिषद ‘ ने विभिन्न प्रयोगों के आधार पर बताया कि जन्मदिन के केक पर लगी मोमबत्तियों को एक साथ फूंकने से फूंकने वालों के मुख से निकली हवा के साथ जीवाणु भी फैल जाते हैं ।
  • इससे बच्चे कई तरह के जीवाणुओं की चपेट में आ सकते हैं । अतः ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के जन्मदिन के केक पर जलती मोमबत्तियों को बुझाने से रोक दिया गया है ।
How to Celebrate Birthday as per Hindu Dharma [Indian Style]

तमसो मा ज्योतिर्गमय ।

  • हे प्रभु ! तू हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले चल ! सनातन संस्कृति के इस दिव्य संदेश को जीवन में अपना कर अपना जीवन प्रकाशमय बनाने का सुअवसर है जन्मदिवस ।

  • यह शरीर, जिसका जन्मदिवस मनाना है, पंचभूतों से बना है जिनके अलग-अलग रंग हैं । पृथ्वी का पीला, जल का सफेद, अग्नि का लाल, वायु का हरा व आकाश का नीला ।

  • थोड़े से चावल, हल्दी, कुंकुम आदि उपरोक्त पाँच रंग के द्रव्यों से रँग लें । फिर उनसे स्वास्तिक बनायें और जितने वर्ष पूरे हुए हों, मान लो 11, उतने छोटे दीये स्वास्तिक पर रख दें तथा 12वें वर्ष की शुरूआत के प्रतीक के रूप में एक बड़ा दीया स्वास्तिक के मध्य में रखें ।

  • फिर घर के सदस्यों से सब दीये जलवायें तथा बड़ा दीया कुटुम्ब के श्रेष्ठ, ऊँची समझवाले, भक्तिभाव वाले व्यक्ति से जलवायें । इसके बाद जिसका जन्मदिवस है, उसे सभी उपस्थित लोग शुभकामनाएँ दें । फिर आरती व प्रार्थना करें ।

  • इस प्रकार सात्त्विक ढंग से शुभकामनाएँ देते हुए पवित्रता, दिव्यता व उल्लास सहित प्रकाशमय जन्मदिन मनाना चाहिए । आज के दिन अच्छे कर्म प्रभुचरणों में अर्पण करें एवं बुरे कर्म न दोहराने का शुभ संकल्प लें ।

  • संकल्प : ‘अब हम अपना जन्मदिन भारतीय संस्कृति के अनुसार मनायेंगे और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे ।’ – बच्चों से यह संकल्प करवायें ।

How to Celebrate Birthday with Indian Tradition

पूज्य बापूजी ने भी अपने सत्संग में  जन्मदिवस मनाने की पाश्चात्य पद्धति को गलत बताया और उसके स्थान पर भारतीय संस्कृति के अनुसार जन्मदिवस मनाने की विधि को विस्तारपूर्वक समझाते हुए कहाः “लोग ‘केक’ बनवाते हैं, उस पर मोमबत्तियाँ जलाते हैं और फिर फूँक मारकर उन्हें बुझाते हैं ।

Things to do on your Birthday

जन्मदिवस के अवसर पर महामृत्युंजय मंत्र का जप करते हुए घी, दूध, शहद और दूर्वा घास के मिश्रण की आहुतियाँ डालते हुए हवन करना चाहिए । ऐसा करने से आपके जीवन में कितने भी दुःख, कठिनाइयाँ, मुसीबतें हों या आप ग्रहबाधा से पीड़ित हों, उन सभी का प्रभाव शांत हो जायेगा और आपके जीवन में नया उत्साह आने लगेगा ।

Janam Diwas Badhai Song

जन्मदिवस बधाई गीत

बधाई हो बधाई, शुभ दिन की बधाई ।
बधाई हो बधाई, जन्मदिन की बधाई ।।
जन्मदिवस पर देते हैं, तुम हम बधाई,
जीवन का हर इक लम्हा, हो तुमको सुखदाई ।
धरती सुखदायी, हो अम्बर सुखदाई,
जल सुखदाई, हो पवन सुखदाई । बधाई….
मंगलमय दीप जलाओ, उजियारा जग फैलाओ ।
उद्यम पुरुषार्थ जगाकर, आत्मपद अपना पाओ ।
हो शतंजीव तुम चिरंजीव, शुभ घड़ी आज आई ।।

Download Birthday Song

Play Audio Now

कई बच्चों ने हजारों के बीच गुरुद्वार पर वैदिक रीति से मनाया जन्मदिवस..