janm diwas badhayi geet

Play Audio Now

बधाई हो बधाई, शुभ दिन की बधाई ।
बधाई हो बधाई, जन्मदिन की बधाई ।।

जन्मदिवस पर देते हैं, तुमको हम बधाई,
जीवन का हर इक लम्हा, हो तुमको सुखदाई ।।
धरती सुखदायी, हो अम्बर सुखदाई,
जल सुखदाई, हो पवन सुखदाई । बधाई….

मंगलमय दीप जलाओ, उजियारा जग फैलाओ ।
उद्यम पुरुषार्थ जगाकर, आत्मपद को अपने पाओ ।
हो शतंजीव तुम चिरंजीव, शुभ घड़ी आज आई ।।
माता सुखदाई, हो पिता सुखदाई,
बंधु सुखदाई, हो सखा सुखदाई ।
बधाई….

सदगुण की खान बने तू, इतना महान बने तू ।
हर कोई चाहे तुझको, ऐसा इन्सान बने तू ।
बलवान हो तू महान हो, करे गर्व तुझ पे अब हम ।।
दर्शन सुखदाई, हो जीवन सुखदाई ।
बधाई…

ऋषियों का वंशज है तू, ईश्वर का अंश है तू ।
तुझमें है चंदा और तारे, तुझमें ही सर्जनहारे ।
तू जान ले पहचान ले, निज शुद्ध बुद्ध आतम ।।
ईश्वर सुखदाई, ऋषिवर सुखदाई,
सुमति सुखदाई, हो सत्ज्ञान सुखदाई ।
बधाई….

आनंदमय जीवन तेरा, खुशियों का हो सवेरा ।
चमके तू बन के सूरज, हर पल हो दूर अँधेरा ।
तू ज्ञान का भंडार है, रखना तू धैर्य संयम ।।
ग्रह सुखदाई, हो गगन सुखदाई,
जल सुखदाई, हो अगन सुखदाई ।
बधाई….

तुझमें ना जीना मरना, जग है केवल एक सपना ।
परमेश्वर है तेरा अपना, निष्ठा तू ऐसी रखना ।
तू ध्यान कर आत्मरूप का, तू सृष्टि का है उद्गम ।।
मंजिल सुखदाई, हो बधाई हो बधाई ।
बधाई….

बधाई हो बधाई, शुभ दिन की बधाई ।
बधाई हो बधाई, जन्मदिन की बधाई ।।

जल, थल, पवन, अगन और अम्बर, हो तुमको सुखदाई ।
गम की धूप लगे ना तुझको, देते हम दुहाई ।।
ईश्वर सुखदाई, ऋषिवर सुखदाई,
सुमति सुखदाई, हो सत्ज्ञान सुखदाई। बधाई….

~ हम भारत के लाल साहित्य से…

वैदिक रीति से मनाया जन्मदिवस...

भारतीय संस्कृति अनुसार जन्मदिवस कैसे मनाएं ?

इसमें आप पाएंगे वैदिक पद्धति से जन्मदिवस मनाने की सम्पूर्ण जानकारी…