Post Views:
199
Pujya Sant Shri Asharam BapuJi’s Sandesh on Dussehra 2021 [Vijaya Dashami Special Message]
‘‘दशहरा (विजयादशमी) यह संदेश देता है कि जो दसों इन्द्रियों से सांसारिक विषयों में रमण करते हुए उनसे मजा लेने के पीछे पड़ता है, वह रावण की नाईं जीवन-संग्राम में हार जाता है और जो इन्हें सुनियंत्रित करके अपने अंतरात्मा में आराम पा लेता है तथा दूसरों को भी आत्मा के सुख की तरफ ले जाता है, वह राम की नाईं जीवन-संग्राम में विजय पाता है और अमर पद को भी पा लेता है ।”