How to Make Natural Holi Colours at Home?

How to Make Natural & Chemical Free Holi Colours at Home ?

चटक केसरिया रंग :

  1. पलाश के फूलों को रातभर भिगोकर उबाल लें ।
    आयुर्वेद ने प्राकृतिक रंगों में पलाश के रंग को बहुत महत्त्वपूर्ण माना है । यह कफ, पित्त, कुष्ठ, दाह, मूत्रकृच्छ, वायु तथा रक्तदोष का नाश करता है । यह प्राकृतिक केसरिया रंग रक्तसंचार की वृद्धि करता है, मांसपेशियों को स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक शक्ति, इच्छा शक्ति को बढ़ाता है ।
  2. चुटकी भर चंदन चूर्ण एक लीटर पानी में मिला लें ।

पीला गुलाल :

  1. 4 चम्मच बेसन, 2 चम्मच हल्दी चूर्ण मिलायें ।
  2. अमलतास या गेंदा के फूलों के चूर्ण के साथ कोई भी आटा या मुल्तानी मिट्टी मिला लें ।

सूखा हरा रंग [How to Make Green Color Gulal at Home]

  1. केवल मेंहदी पाउडर या उसे आटे में मिलाकर बनाये गये मिश्रण का प्रयोग किया जा सकता है । सूखी मेहंदी से त्वचा लाल होने का डर नहीं रहता । त्वचा लाल तभी होगी जब उसे पानी में घोलकर लगाया जाय ।
  2. मेंहदी पाउडर के साथ यदि आँवले का पाउडर मिलाया जाय तो भूरा रंग बन जाता है, जो बालों के लिए अच्छा होता है ।
  3. गीला हरा रंग : दो चम्मच मेहंदी पाउडर को एक लीटर पानी में अच्छी तरह घोल लें ।

सूखा पीला रंग  [How to Make Yellow Color Gulal Powder at Home]

  1. चार चम्मच बेसन में दो चम्मच हल्दी पाउडर मिलाने से अच्छा पीला रंग बनता है, जो त्वचा के लिए अच्छे उबटन का काम करता है ।
    साधारण हल्दी के स्थान पर कस्तूरी हल्दी का भी उपयोग किया जा सकता है, जो बहुत खुशबूदार होती है और बेसन के स्थान पर आटा, मैदा, चावल का आटा, आरारोट या मुलतानी मिट्टी का भी उपयोग किया जा सकता है ।
  2. अमलतास, गेंदा आदि त्वचा के लिए सुरक्षित पीले फूलों के सूखे चूर्ण को उपरोक्त किसी भी आटे में मिलाकर प्राकृतिक पीला रंग प्राप्त किया जा सकता है ।

गीला पीला रंग [How to Make Yellow Water Color for Holi at Home] 

  1. दो चम्मच हल्दी पाउडर दो लीटर पानी में डालकर अच्छी तरह उबालने से गहरा पीला रंग प्राप्त होता है ।
  2. अमलतास, गेंदा जैसे पीले फूलों को रात में पानी में भिगोकर सुबह उबालने से पीला रंग प्राप्त किया जा सकता है ।

गीला पीला रंग [How to Make Yellow Water Color for Holi at Home] 

  1. दो चम्मच हल्दी पाउडर दो लीटर पानी में डालकर अच्छी तरह उबालने से गहरा पीला रंग प्राप्त होता है ।
  2. अमलतास, गेंदा जैसे पीले फूलों को रात में पानी में भिगोकर सुबह उबालने से पीला रंग प्राप्त किया जा सकता है ।

सूखा लाल रंग  [How to Make Red Color Gulal at Home] :

  1. लाल गुलाल के स्थान पर लाल चंदन (रक्त चंदन) के पाउडर का उपयोग किया जा सकता है ।
  2. सूखे लाल गुड़हल के फूलों के चूर्ण से सूखे और गीले दोनों रंग बनाये जा सकते हैं ।

गीला लाल रंग  [How to Make Red Water Color at Home] :

  1. 2 चम्मच लाल चंदन पाउडर 1 लीटर पानी में उबालने से सुंदर लाल रंग तैयार होता है ।
  2. लाल अनार के छिलकों को पानी में उबालने से भी लाल रंग मिलता है ।

जामुनी रंग  [How to Make Purple Color Gulal at Home]  :

  • चुकंदर को पानी में उबालकर पीसके बढ़िया जामुनी रंग तैयार होता है ।

काला रंग [How to Make Black Color Gulal at Home]

  • आँवला चूर्ण लोहे के बर्तन में रात भर भिगोने से काला रंग तैयार होता है ।

हरा गुलाल  [Green Gulal Colour at Home]

  • गुलमोहर अथवा रातरानी की पत्तियों को सुखाकर पीस लें ।

भूरा हरा गुलाल  [How to Make Mehndi Color Gulal at Home]

  • मेंहदी चूर्ण में आंवला चूर्ण मिला लें ।
    – लोक कल्याण सेतु, फरवरी 2010
Palash Powder Ad

पलाश के फूलों का रंग (Palash Colour)

केमिकल रंगों से बचें और पलाश के फूलों से बने रंग का प्रयोग करें ।

Which Colors are Beneficial for you on Holi