Holika dahan images photos download
  • मैं सात साल के आसपास का था तब की बात है । होली के दिन माँ ने एक मोटी रोटी बनायी, जिसको रोट बोलते हैं । उस पर से बायें और ऊपर से नीचे धागा लपेटा ।
  • कहा कि “इसको होली में डालेंगे, रोटी तो सिंक जायेगी, पक जायेगी, काली हो जायेगी लेकिन धागा सफेद रहेगा, जलेगा नहीं ।”
  • मैंने कहा : “धागा जलेगा नहीं यह कैसे ? जब तुम रोटी निकालो तब मुझे बुलाना ।” उत्कंठा थी । होली जल गयी, गोबर के कंडे थे, लकड़ियाँ थीं, सब जल गये । मेरे सामने माँ ने चिमटे से रोटी निकाली । देखा तो रोटी सिंककर एकदम काली-कलूट हो गयी थी पर धागा सफेद-का-सफेद !
  • माँ बोली : “जैसे प्रह्लाद की भक्ति से उसको अग्नि की आँच नहीं आयी, ऐसे ही इस धागे को आँच नहीं आयी । होलिका को तो वरदान था लेकिन भक्त के विरोध में उसका वरदान भी विफल हो गया और वह जल के मर गयी ।”
  • होली का यह संदेश है कि ‘भगवान की शरण जाने वाला बड़ी-बड़ी आपदाओं से सुरक्षित हो जाता है । ऐसे तो हमने हमारे जीवन में और हमारे साधक के जीवन में भी कई बार देखा कि जो भगवान के आश्रय लेकर चलते हैं, उनकी बड़ी-बड़ी विपदाएँ भी सम्पदाओं के रूप में बदल जाती हैं ।
    – पूज्य बापूजी
    – ऋषि प्रसाद, फरवरी 2012

Holi Special - Sant Shri Asharamji Bapu Satsang