Post Views: 1,365
शिवरात्रि के दिन देशी घी का दिया जला कर ‘बं’ बीजमंत्र का सवा लाख जप करना बहुत हितकारी है। यह मंत्र शुद्ध सात्विक भावनाओं को सफल करने में बड़ा सहयोग देगा । हो सके तो एकांत में शिवजी का विधिवत पूजन करें या मानसिक पूजन करें। सवा लाख बार ‘बं’ का उच्चारण भिन्न-भिन्न सफलताएं प्राप्त करने में मदद करेगा। जोड़ों का दर्द, वमन, कफ एवं वायुजन्य बीमारियों,डायबिटीज आदि में भी लाभ पहुंचाता है। बीजमंत्र स्थूल शरीर को फायदा पहुंचाते ही हैं साथ ही सूक्ष्म और कारण शरीर पर भी प्रभाव डालते हैं।
लोक कल्याण सेतु / फरवरी २००४