What Does a Country Need to Become a Developed Country/ Rich and Successful/ Superpower/ Self Sufficient. Read Full to Know:

चीन में एक दार्शनिक हो गये हैं कन्फ्यूशियस । उनके एक शिष्य ने उनसे पूछा : गुरुजी ! एक राष्ट्र के लिए मुख्य रूप से किन-किन चीजों की जरूरत है ? देश के सच्चे आधार क्या हैं ?

तत्त्वचिंतक कन्फ्यूशियस ने कहा : “राष्ट्र की तीन मुख्य जरूरतें होती हैं – सेना, अनाज और आस्था ।”

“गुरुवर ! यदि इन तीनों में से एक न मिले तो किसे छोड़ा जा सकता है ?” 

“सेना को छोड़ा जा सकता है। किसी भी देश के लिए अनाज और आस्था अवश्य चाहिए ।” “गुरुजी ! यदि दो न मिलें तो इनमें से किन्हें छोड़ा जा सकता है ?”

“तब अनाज को भी छोड़ा जा सकता है लेकिन आस्था को नहीं । आस्था नहीं रहने से देश नहीं रह सकता । एक सच्चा राष्ट्र अपनी आस्था से ही चिरंजीवी हो सकता है, वही उसकी पहचान है ।” और वह आस्था, श्रद्धा जीवित रहती है संतों के कारण । तो आप सोच सकते हैं कि संत देश के लिए कितने आवश्यक एवं अनमोल होते हैं ।

संस्कार व संस्कृति, सुख एवं शांति की सुवास मानव-जीवन में जहाँ कहीं देखने को मिलती है तो वह सीधे-अनसीधे संतों के सत्संग-ज्ञानरूपी प्रसाद का ही प्रभाव है। अतः संतों-महापुरुषों का हम जितना आदर-सम्मान करेंगे, जितनी सुरक्षा करेंगे उतना ही हमें और हमारे राष्ट्र को लाभ होगा ।

➢ लोक कल्याण सेतु, मई 2016