vaigyanik banne ke gun

एक बच्चे को बाल्यावस्था से ही वैज्ञानिक बनने की लगन थी लेकिन उसके विकास में सबसे बड़ी बाधा थी उसकी गरीबी । 

उसकी माँ ने सोचा कि गरीबी के चलते उसके पुत्र की यह अभिलाषा कभी पूर्ण नहीं हो सकती । अतः वह अपने बच्चे को एक वैज्ञानिक के पास विज्ञान की शिक्षा के लिए ले गयी । 

उस वैज्ञानिक ने बच्चे के हाथ में झाडू पकड़ायी और प्रयोगशाला की सफाई का कार्य सौंप दिया । 
 बच्चे ने खूब लगनपूर्वक प्रयोगशाला की सफाई की और छोटी-से-छोटी चीज को भी सँभालकर साफ किया और उसे उसकी जगह पर रखा । 

वैज्ञानिक ने बच्चे की लगन को देखकर उसकी माँ से कहा : ‘‘इसे आप मेरे पास छोड़ दीजिये । इसमें वैज्ञानिक बनने के गुण हैं, एक दिन यह अवश्य ही वैज्ञानिक बनेगा।”

 दक्षता, लगन व स्वच्छता ऐसे गुण हैं, जिनसे किसी भी व्यक्ति में महानता की अभिवृद्धि होती है । वही बच्चा आगे चलकर प्रसिद्ध वैज्ञानिक थामस एल्वा एडीसन बना  (Thomas Alva Edison)। 

 सीख : जो व्यक्ति किसी भी कार्य को छोटा नहीं समझते तथा बड़ी लगन,सावधानी, तत्परता एवं दक्षतापूर्वक करते हैं, वे अवश्य महान कार्य करने में सफल हो जाते हैं ।
यदि कार्यदक्षता के साथ एकमात्र ईश्वर की प्रसन्नता पाने का लक्ष्य बन जाय तब तो भगवत्प्राप्ति भी सुगम हो जाती है ।

-प्रश्नोत्तरी : (1) बच्चे ने अपना कार्य किस तरह से किया ?