कौन है श्रेष्ठ बाल संस्कार शिक्षक ?

  • शिक्षक दिवस के अवसर पर बाल संस्कार विभाग की ओर से लाए हैं एक खास स्पर्धा, खास आप सबके लिये । बाल संस्कार केंद्र चलाने वाले शिक्षक अथवा जो बच्चों को अच्छे संस्कार दे सकते हैं, उन सभी के उत्साहवर्धन और गुणवत्ता को परखने के लिए ये स्पर्धा रखी गई है ।
  • इस प्रतिस्पर्धा में 12 वर्ष से ऊपर के विद्यार्थी, सभी भाई और बहनें भाग ले सकते हैं । तो देर न करें और अपना एक छोटा सा वीडियो बनाकर हमें भेजें, जिसमें आप बच्चों को बाल संस्कार केंद्र में क्या सीखा रहे हैं, वो बोलना है । वक्तव्य का विषय (कथा, कहानी, प्रसंग आदि) आपको जो अच्छा लगे, वो बोल सकते हैं ।
  • सबसे अच्छे वक्तव्य वाले 5 भाई और 5 बहनों को दिवाली शिविर में श्रेष्ठ शिक्षक बाल संस्कार पुरस्कार दिया जायेगा ।

वीडियो भेजते समय ध्यान दें :-

  • Video (वीडियो) WhatsApp या Telegram पर भेजें, भेजने हेतु नंबर : मो. 63549269272
  • वीडियो के नीचे आपका नाम, मोबाइल नंबर, उम्र, पता अवश्य लिखें ।
  • आपकी पोशाक सादगी वाली हो ।
  • वीडियो बनाते समय पीछे से कोई दूसरी आवाज न हो, पर्याप्त रोशनी हो ।
  • वीडियो 5 से 6 मिनट का ही हो । जो आपको 5 सितम्बर 2022 तक हमें भेजना है ।
तो देर किस बात की ! आप भी भाग लें एवं औरों को भी सूचित करें ।

तो देखते हैं कौन है श्रेष्ठ बाल संस्कार शिक्षक !!

तो देखते हैं कौन है श्रेष्ठ बाल संस्कार शिक्षक !!

अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें

बाल संस्कार विभाग, संत श्री आशारामजी आश्रम, मोटेरा (साबरमती), अहमदाबाद – 5

दूरभाष – 079-61210749 /50/51 WhatsApp : 6354926927

Email : [email protected] OR [email protected]