Deepavali Ke Din Kya Karna Chahiye [Tips for Diwali 2022 Celebration]
- दीपावली के दिन रात भर घी का दिया जले सूर्योदय तक, तो बड़ा शुभ माना जाता है ।
- दिवाली की रात को चाँदी की छोटी कटोरी या दीए में कपूर जलने से दैहिक दैविक और भौतिक परेशानी/कष्टों से मुक्ति होती है ।
- हर अमावस्या को (और दिवाली को भी) पीपल के पेड़ के नीचे दीया जलाने से पितृ और देवता प्रसन्न होते हैं, और अच्छी आत्माएं घर में जनम लेती हैं ।
- दीपावली की शाम को अशोक वृक्ष के नीचे घी का दीया जलायें, तो बहुत शुभ माना जाता है ।
- दिवाली के दिनों में अपने घर के बाहर सरसों के तेल का दीया जला देना, इससे गृहलक्ष्मी बढ़ती हैं ।
- दिवाली की रात प्रसन्नतापूर्वक सोना चाहिये ।
- थोड़ी खीर कटोरी में डाल के और नारियल लेकर के घूमना और मन में “लक्ष्मी- नारायण” जप करना और खीर ऐसी जगह रखना जहाँ किसी का पैर ना पड़े और गायें, कौए आदि खा जाएँ और नारियल अपने घर के मुख्य द्वार पर फोड़ देना और इसकी प्रसादी बाँटना । इससे घर में आनंद और सुख -शांति रहेगी ।
- दीपावली की रात मुख्य दरवाजे के बाहर दोनों तरफ 1-1 दीया गेहूँ के ढेर पर जलाएं और कोशिश करें कि दीया पूरी रात जले । आपके घर सुख समृद्धि की वृद्धि होगी ।
- दिवाली के दिन अगर घर के लोग मिलकर 5-5 आहुति डालते हैं तो घर में सुख सम्पदा रहेगी । लक्ष्मी का निवास स्थाई रहेगा ।
- दिवाली के दिनों में चौमुखी दीया जलाकर चौराहे पर रख दिया जाए, चारों तरफ, वो शुभ माना जाता है ।
- नूतन वर्ष के दिन (दीपावली के अगले दिन) गाय के खुर की मिट्टी से, अथवा तुलसी जी की मिट्टी से तिलक करें, सुख-शान्ति में बरकत होगी ।
Ganesh Laxmi sitting position in Diwali Puja
- दिवाली की रात गणेशजी को लक्ष्मी जी के बाएं रख कर पूजा की जाये तो कष्ट दूर होते हैं ।