Geeta Jayanti with images mp3 mahima mantra

Bhagvad Geeta Jayanti Vidhi with Images & Mp3 Audio

Geeta Mahima

G-01 श्रीमद् भगवद् गीता - महिमा

  • जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए गीता एक अद्भुत ग्रंथ है । भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं : गीता मे हृदयं पार्थ… गीता मेरा हृदय है अर्जुन ।
  • सम्पूर्ण विश्व में ‘श्रीमद्भगवद्गीता’ ही एक ऐसा ग्रंथ है जिसकी जयंती मनायी जाती है ।
  • गीता जयंती ‘मोक्षदा एकादशी’ के दिन मनायी जाती है ।
  • इसी दिन कुरुक्षेत्र के मैदान में भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को निमित्त बनाकर मनुष्यमात्र को ‘गीता-ज्ञान’ देकर परम सुख, परम शांति प्राप्त करने का मार्ग दिखाया ।
  • ‘गीता’ का ज्ञान जन्म-मरण के चक्र से मुक्ति देने वाला है ।
  • गीता के प्रत्येक अध्याय एवं मात्र एक श्लोक के पाठ का भी बड़ा माहात्म्य है ।
  • जिस मनुष्य के जीवन में ‘श्रीमद्भगवद्गीता’ का ज्ञान है, वह संसार की तमाम विघ्न -बाधाओं के बीच भी आनंद से रहता है और अपने परमात्म-पद को पाने में सफल हो जाता है ।

G-02 गीता-महिमा श्लोक :

हरि सम जग कछु वस्तु नहीं, प्रेम पंथ सम पंथ । सद्गुरु सम सज्जन नहीं, गीता सम नहीं ग्रंथ ।।
  • गीता के इस दुर्लभ ज्ञान की अनुभूति गीता के मर्मज्ञ आत्मसाक्षात्कारी महापुरुषों के चरणों में जाने से ही होती है । पूज्य संत श्री आशारामजी बापू ने कठोर तप व साधना द्वारा अपने गुरुदेव साँई श्री लीलाशाहजी महाराज की कृपा से गीता-ज्ञान आत्मसात् किया और गुरुदेव की आज्ञा शिरोधार्य करके अपने सत्संग के माध्यम से पिछले 50 वर्षों से देश-विदेश में जन-जन तक गीता-ज्ञान पहुँचाकर विश्व-कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं ।

G-03 आओ जानें कैसे मनायी जाती है 'गीता जयंती' ?

  • श्रीमद्भगवद्गीता को सुंदर, ऊँचे आसन पर स्थापित करके पुष्प, धूप, दीप आदि से पूजन करें ।
  • गीता-माहात्म्य पढ़ने के बाद पाठ करें ।
  • प्रतिदिन कम-से-कम एक श्लोक पढ़ने का संकल्प अवश्य करें तथा करायें ।

G-04 ' गीता ' में है हर समस्या का समाधान

  • गीता के 18वें अध्याय का आखिरी श्लोक 21 बार जपकर के घर से बाहर निकलें तो नौकरी-धंधा, रोजी-रोटी बढ़िया चलेगी ।

G-05 श्लोक :

  • यत्र योगेश्वरः कृष्णो यत्र पार्थो धनुर्धरः ।
    तत्र श्रीर्बिजयो भूतिध्रुवा नीतिर्मतिर्मम ॥

G-06 गीता के अध्याय की महिमा :

  • गीता के 15वें अध्याय का पाठ करके भोजन करने से भोजन भगवत्प्रसाद बन जाता है ।
  • गीता का 15वां अध्याय पढ़ें अथवा डाउनलोड करें : Click Here
  • 7वें अध्याय का पाठ करके उसका पुण्यफल मृतात्माओं को अर्पण करने से उनको शांति व सद्गति मिलती है ।
  • गीता का 7वां अध्याय पढ़ें अथवा डाउनलोड करें : Click Here

G-07 गीतापाठ महिमा श्लोक :

  • गीतायाः श्लोकपाठेन गोविन्दस्मृतिकीर्तनात् ।
    साधुदर्शनमात्रेण तीर्थकोटिफलं लभेत् ॥
  • ‘गीता के श्लोक के पाठ से, भगवान के स्मरण और कीर्तन से तथा आत्मतत्व में विश्वांतिप्राप्त संत के दर्शनमात्र से करोड़ों तीर्थ करने का फल प्राप्त होता है ।’

G-08 श्रीमद्भागवत गीता के कुछ कल्याणकारी श्लोकों का पाठ ।

  • आइये सभी मिलकर Video अनुसार श्रीमद्भागवत गीता के कुछ कल्याणकारी श्लोकों का पाठ करें ।​
  • गीता पूजन विधि के सभी ऑडियो, गीत एवं बैनर डाउनलोड करने के लिए : Click Here
  • मोक्षदा एकादशी एवं गीता जयंती की सम्पूर्ण जानकारी के लिए  : Click Here
  • गीता पूजन विधि के सभी ऑडियो, गीत एवं बैनर डाउनलोड करने के लिए : Click Here

जानिये ! क्यों है गीता विश्व का सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ ।​