- होली रंगों का त्यौहार है । रंग जरूर खेलो, मगर गुरुज्ञान का रंग खेलो । रासायनिक रंगों से तो हर साल होली खेलते हो, इस बार गुरुज्ञान के रंग से अपने हृदय को रँग लो तो तुम भी कह उठोगे :
भोला ! भली होली हुई, भ्रम भेद कूड़ा बह गया ।
नहीं तू रहा नहीं मैं रहा, था आप सो ही रह गया ।।
- होली उत्सव में नाचना-कूदना झूमना तुम्हारे दिल में कुछ दे जाता है । रॉक और पॉप म्यूजिक पर जो नाचते-कूदते हैं, उनको भी कुछ दे जाता है जैसे – सेक्सुअल आकर्षण, चिड़चिड़ा स्वभाव, जीवनशक्ति का ह्रास….
- पूज्य संत श्री आशारामजी आश्रम द्वारा प्रस्तुत है होली पर आधारित भजन एवं गानों का सुंदर Audio संग्रह Download Features के साथ :-