Bal Sanskar Kendra Me Kaise Manaye Raksha Bandhan - Rakhi 2022

Bal Sanskar Kendra Me Kaise Manaye Rakhi - Raksha Bandhan 2022 Special

  • रक्षाबंधन शुभ संकल्प करने का दिन है । इस पर्व पर शुभ भावों के विकास हेतु सबसे पहले केन्द्र में आये बच्चों से गुरुदेव का मानसिक पूजन करवायें । बच्चों को सुखासन में आँखें बंद करके बिठायें ।
  • मन-ही-मन इस प्रकार भावना करने को कहें : ‘हम गुरुदेव के श्रीचरण धो रहे हैं…
  • जल से उनके पादारविंदों को स्नान करा रहे हैं । श्रीचरणों को प्यार करते हुए उनको नहला रहे हैं…
  • गुरुदेव के तेजोमय ललाट पर शुद्ध चंदन का तिलक लगा रहे हैं…
  • अक्षत चढ़ा रहे हैं…
  • अपने हाथों से बनायी हुई गुलाब के सुंदर फूलों की सुहावनी माला अर्पित करके अपना हृदय पवित्र कर रहे हैं…
  • हाथ जोड़कर सिर झुका के अपना अहंकार उनको समर्पित कर रहे हैं…
  • गुरुदेव मंद-मंद मुस्कुराते हुए हमें देख रहे हैं…
  • प्रेम भरी निगाहों से कृपा बरसा रहे हैं…
  • सभी से संकल्प करायें कि ‘हमारे पूज्य बापूजी स्वस्थ रहें…
  • हमारे गुरुदेव दीर्घायु हों, चिरंजीवी हों… ॐ… ॐ… ॐ… ।’
  • फिर सभी बच्चे पूज्य बापूजी के श्रीविग्रह को राखी बाँधें ।