Significance and importance of tulsi mahima

Know Importance And Benefits Of Tulsi Plant | Tulsi Mahatma

  • तुलसी-महिमा : (सुख, शांति,  और आरोग्य प्रदायिनी – तुलसी)
  • तुलसी के गुण, उपयोगिता, महत्ता भारत के ऋषि-मुनियों की ऊँची खोज है ।
  • यह माँ के समान सभी प्रकार से हमारा रक्षण और पोषण करती है ।
  • स्कंद पुराण एवं पद्म पुराण में आता है कि ‘जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वह घर तीर्थ समान पवित्र होता है । और उस घर में रोगरूपी यमदूत नहीं आते ।’
  • देश में सुख, सौहार्द, स्वास्थ्य, शांति से जन-समाज का जीवन मंगलमय हो इस लोकहितकारी उद्देश्य से पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की पावन प्रेरणा से वर्ष 2014 से 25 दिसम्बर को ‘तुलसी पूजन दिवस’ मनाना प्रारम्भ हुआ ।

Significance of Tulsi [Tulsi Ka Mahatva]

  • तुलसी पूजन से बुद्धिबल, मनोबल, चारित्र्यवल व आरोग्यबल बढ़ेगा । और लोगों को भारतीय संस्कृति के इस सूक्ष्म ऋषि-विज्ञान का लाभ भी मिलेगा ।
  • ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाने से सुख-सम्पदा प्राप्त होती है ।
  • तुलसी की उपस्थिति मात्र से हल्के स्पंदनों, नकारात्मक शक्तियों और दुष्ट विचारों से रक्षा होती है ।
  • तुलसी पूजन, सेवन और रोपण से आरोग्य-लाभ, आर्थिक-लाभ के साथ ही आध्यात्मिक लाभ भी होते हैं ।
  • गरुड़ पुराण के अनुसार ‘तुलसी का पौधा लगाने, पालन करने, सींचने तथा ध्यान, स्पर्श और गुणगान करने से मनुष्यों के पूर्व जन्मार्जित पाप जलकर विनष्ट हो जाते हैं ।
  • यह प्रदूषित वायु का शुद्धीकरण भी करती है ।
  • प्रातः खाली पेट तुलसी के 5-7 पत्ते चबाकर पानी पीने से बल, तेज और स्मरणशक्ति बढ़ती है ।
  • तुलसी गुर्दे की कार्यशक्ति को बढ़ाती है । Cholestrol को सामान्य बना देती है ।
  • हृदयरोग में आश्चर्यजनक लाभ करती है ।* आँतों के रोगों के लिए तो यह रामबाण औषधि है ।
  • इससे प्राणघातक रोग भी ठीक हो सकते हैं ।
  • नित्य तुलमी-सेवन मे अम्लपित्त (एसिडिटी) दूर हो जाता है, मांसपेशियों का दर्द, सर्दी-जुकाम, मोटापा; बच्चों के रोग, विशेषकर कफ, दस्त, उलटी, पेट के कृमि आदि में लाभ करती है। 70% बच्चों को पेट में कृमि होते हैं ।
  • फ्रेंच डॉक्टर विक्टर रेसीन का कहना है कि “तुलसी एक अद्भुत औषधि (Wonder Drug) जो ब्लडप्रेशर, पाचनतंत्र के नियमन, रक्तकणों की वृद्धि एवं मानसिक रोगों में अत्यंत लाभकारी है ।”
  • तिरुपति के एस.बी.विश्वविद्यालय में किये गये एक अध्ययन के अनुसार ‘तुलसी का पौधा उच्छवास में ओजोन वायु छोड़ता है, जो विशेष स्फूर्तिप्रद है ।
  • इम्पीरियल मलेरियल कॉन्फ्रेंस’ का दावा है कि ‘मलेरिया की विश्वसनीय, प्रामाणिक दवा है – तुलसी’ इन बातों का ध्यान रखें कि
  1. अमावस्या, पूर्णिमा, द्वादशी को तुलसी न तोड़ें ।
  2. रविवार को न तोड़ें, न खायें ।
  3. तुलसी-सेवन के दो घंटे पहले से 2 घंटे बाद तक दूध न लें ।
  • कहते हैं कि तुलसी के पास बैठकर प्राणायाम करने से बल, बुद्धि और ओज की वृद्धि होती है ।
  • पद्म पुराण में ये भी लिखा है कि ‘तुलसी के निकट जिस मंत्र-स्तोत्र आदि का जप पाठ किया जाता है वह सब अनंत गुना फल देने वाला होता है ।’
  • पूज्य संत श्री आशारामजी बापू बताते है कि”जो दारिद्य मिटाना व सुख-सम्पदा पाना चाहता है उसे तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर शुद्धभाव व भक्ति से तुलसी के पौधे की 108 परिक्रमा करनी चाहिए ।”
  • तो आओ ! सुख-शांति, समृद्धि और आरोग्य प्रदायिनी तुलसी माता की पूजा करें और मनायें ‘तुलसी-पूजन दिवस’ ।
  • विधिवत तुलसी पूजन विधि जानने के लिए क्लिक करें : Click Here

ईश्वरीय वरदान तुलसी (Basil Gift of God)