Tulsi Pujan Vidhi Step by Step with Images & Mp3 Audio
T-01 तुलसी महिमा :
- सुख, शांति, और आरोग्य प्रदायिनी – तुलसी की महिमा सुनें ऑडियो से… और पढ़ने हेतु : Click Here
T-02+03 जल विधि एवं मंत्र :
- किसी स्वच्छ स्थान पर तुलसी के गमले को जमीन से कुछ ऊँचे स्थान पर रखें । उसमें यह मंत्र बोलते हुए जल चढ़ायें :
महाप्रसादजननी सर्वसौभाग्यवर्धिनी । आधिव्याधि हरिर्नित्यं तुलसी त्वां नमोऽस्तु ते ॥
T-06+07 पुष्प अर्पण विधि :
- अब तुलसी माता को अक्षत (चावल) व पुष्प अर्पण करें ।
T-10+11 आरती विधि, दीप-प्रज्वलन श्लोक व आरती :
- फिर दीप जलाकर तुलसी माता की आरती करें ।
- आरती श्री तुलसी माता की… आरती का पूरा Lyrics पढ़ें : Click Here
T-14+15 प्रार्थना व जप विधि :
- ऐसे शुद्ध वातावरण में शांत होकर हम सभी हाथ जोड़कर भगवत्प्रार्थना करें और मन ही मन भगवन्नाम या गुरुमंत्र का जप करेंगे ।
T-18 तुलसी-नामाष्टक अर्थ :
- वृंदा, वृंदावनी, विश्वपावनी, विश्वपूजिता, पुष्पसारा, नंदिनी, तुलसी और कृष्णजीवनी – ये तुलसी देवी के आठ नाम हैं । यह सार्थक नामावली स्तोत्र के रूप में परिणत है । जो पुरुष तुलसी की पूजा करके इस नामाष्टक का पाठ करता है उसे अश्वमेध यज्ञ का फल प्राप्त हो जाता है । – ऐसा ब्रह्मवैवर्त पुराण में आता है ।
T-21+22 अनमोल उपहार विधि :
- तुलसी मनुष्य के लिए ईश्वर की तरफ से दिया गया स्वास्थ्य और समृद्धि का अनमोल उपहार है, अतः हम सभी का कर्तव्य है कि ‘तुलसी पूजन दिवस‘ के माध्यम से इसकी महिमा जन-जन तक पहुँचायें ।जिन महिमावान सदगुरुदेव की परम कृपा से आज हमें यह संस्कृति का प्रसाद मिला ऐसे ब्रह्मनिष्ठ पूज्य संत श्री आशारामजी बापू के श्रीचरणों में हम सब का कोटि कोटि वन्दन । कोटि कोटि प्रणाम ।
- 25 दिसंबर – तुलसी पूजन दिवस की सम्पूर्ण जानकारी के लिए : Click Here
- तुलसी पूजन विधि के सभी ऑडियो, गीत एवं बैनर डाउनलोड करने के लिए : Click Here