Holi 2023 Special Sandesh
यह होली का त्यौहार हास्य- विनोद करके छुपे हुए आनंद-स्वभाव को जगाने के लिए है । जो हो गया हो… ली… बीत गया सो बीत गया उससे द्वेष मत करो, राग मत करो, उसका जयादा चिंतन मत करो । बीत गया न, भूतकाल है । भविष्य का भय मत करो । वर्तमान में कही फँसो नहीं, आसक्ति करो नहीं । अपने दिल को प्रह्लाद की नाईं रसमय बना दो ।
करोगे हिम्मत ?? उठो, चल पड़ो आत्मसाक्षात्कार की ओर… !!
संत-महापुरुष की शरण जाकर उनके साथ होली खेलो । उनके रंग में रंग जाओ तो तुम्हारी एक क्षण की होली भी तुम्हें महान व अमर बना देगी ।
भगवतनिष्ठा टिकाए रखने का संदेश देने वाले होलिकोत्सव पर पूज्य बापूजी का संदेश पढ़ें