Foods Bad For Aankh aur Danth ki Health. Reason of Eyes Weakness & Reason of Teeth Decay of Children in Hindi :
◆ FastFood: डबल रोटी (ब्रेड), पिज़्ज़ा, बर्गर, बिस्कुट आदि खाद्य पदार्थों में मैदा, यीस्ट (खमीर) आदि होते हैं। वे आँतों में जाकर जम जाते हैं जिससे कब्ज, बदहज़मी, गैस, कमजोर पाचन-तंत्र, मोटापा, हृदयरोग, मधुमेह, आँतों के रोग आदि होते हैं।
◆ IceCreams : इसमें पेपरोनिल (कीड़े मारने की दवा), इथाइल एसिटेट (गुर्दे, फेफड़े और हृदय के लिए हानिकारक) आदि घातक रसायन पाये जाते हैं। कई बाजारू आइसक्रीमों में 6 प्रतिशत तक पशुओं की चर्बी होती है।
◆ Chocolates: फिनायल व इथाइल एमीन, जानथीम, थायब्रोमीन आदि केमिकल्स पाये जाते हैं, जिनसे दाँतों का सड़ना, डायबिटीज, कैंसर जैसे भयानक रोग हो सकते हैं।