How Lipstick Is Made with harmful chemicals [Lipstick Kaise Banti Hai]

➢ लिपस्टिक से होठों का प्राकृतिक सौंदर्य नष्ट हो जाता है और वे काले पड़ जाते हैं ।

➢ लिपस्टिक का प्रयोग करने वाली महिलाओं को यदि इसके निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री के बारे में जानकारी हो तो वे इसका उसी समय त्याग कर दें।

➢ लिपस्टिक बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री के लिए अनेक जीवों की क्रूरतापूर्वक हत्या की जाती है ।

➢ इसमें उपस्थित ग्लिसरीन सुअर या गौमांस से प्राप्त किया जाता है । इसमें चमक लाने के लिए मछलियों के अवयवों का प्रयोग होता है ।

➢ लाल रंग के लिए कुछ विशेष प्रकार के कीड़ों को मारा जाता है। इसके अतिरिक्त इसके निर्माण में व्हेल मछली की चर्बी तथा पशुओं के शरीर के आंतरिक हिस्सों का भी प्रयोग होता है।

➢ अब लिपस्टिक लगाने वाली माताएँ-बहनें जरा सोचें कि मात्र बाह्य सौंदर्य के लिए वे कितने प्राणियों की आहें ले रही हैं और यह गंदगी अपने होठों पर लगा रही हैं।

~ लोक कल्याण सेतु /अगस्त 2005