Diwali Ke Din Dhan Laxmi Prapti Ke Upaye, Mantra: Deepavali 2021

Diwali Lakshmi Prapti Mantra [Laxmi Mantra for Money, Wealth]

  • दीपावली के दिन घर के मुख्य दरवाजे के दायीं और बायीं ओर गेहूँ की छोटी-छोटी ढेरी लगाकर उस पर दो दीपक जला दें । हो सके तो वे रात भर जलते रहें, इससे आपके घर में सुख-सम्पत्ति की वृद्धि होगी ।
  • मिट्टी के कोरे दीयों में कभी भी तेल-घी नहीं डालना चाहिए । दीये 6 घंटे पानी में भिगोकर रखें, फिर इस्तेमाल करें । नासमझ लोग कोरे दीयों में घी डालकर बिगाड़ करते हैं ।

Lakshmi Mantra For Money [Diwali Laxmi Mantra in Hindi]

  • दीपावली के दिन से तीन दिन तक अर्थात् भाईदूज तक स्वच्छ कमरे में अगरबत्ती या धूप ( केमिकल वाली नहीं, गोबर से बनी ) करके दीपक जलाकर, शरीर पर पीले वस्त्र धारण करके, ललाट पर केसर का तिलक कर, स्फटिक मोतियों से बनी माला द्वारा नित्य प्रातः काल निम्न मंत्र की मालायें जपें :-
  • ॐ नमो भाग्यलक्ष्म्यै च विद्महै । अष्टलक्ष्म्यै च धीमहि । तन्नो लक्ष्मीः प्रचोदयात् ।।
  • अशोक के वृक्ष और नीम के पत्ते में रोगप्रतिकारक शक्ति होती है ।
  • प्रवेशद्वार के ऊपर नीम, आम, अशोक आदि के पत्ते का तोरण (बंदनवार) बाँधना मंगलकारी है ।
  • दीपावली से आरम्भ करें :-
  • दीपावली पर लक्ष्मी प्राप्ति की साधना का एक अत्यंत सरल एवं त्रिदिवसीय उपाय यह भी है कि दीपावली के दिन से तीन दिन तक अर्थात भाईदूज तक स्वच्छ कमरे में धूप, दीप, व अगरबत्ती जलाकर, शरीर पर पीले वस्त्र धारण करके, ललाट पर केशर का तिलक कर, स्फटिक मोतियों से बनी माला नित्य प्रातः काल निम्न मंत्र की दो-दो मालायें जपें –
  • ॐ नमो भाग्यलक्ष्म्यै च विद्महै । अष्टलक्ष्म्यै च धीमहि । तन्नो लक्ष्मीः प्रचोदयात् ।।
  • ( दीपावली लक्ष्मी जी का जन्मदिवस है । समुद्र मंथन के दौरान वे क्षीरसागर से प्रकट हुई थीं, अतः घर में लक्ष्मी जी के वास, दरिद्रता के विनाश और आजीविका के उचित निर्वाह हेतु यह साधना करने वाले पर लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं । )
  • – क्या करें ? क्या न करें ?