Happy Diwali 2024 Quotes in Hindi
दीन-हीन, गरीब और भूखे को अन्न देने अवसर मिल जाय तो चुको मत । स्वयं भूखे रहकर भी कोई सचमुच भूखा हो उसे खिला दो तो आपको भूखा रहने में भी अनूठा मजा आयेगा । उस भोजन खानेवाले की तो चार छः घण्टों की भूख मिटेगी लेकिन आपकी अन्तरात्मा की तृप्ति से आपकी युगों-युगों की और अनेक जन्मों की भूख मिट जाएगी । Happy Diwali दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ
तेल और बाती से बना दीया तो बुझ जाता है लेकिन सदगुरु की कृपा से प्रज्जवलित किया गया आत्म दीपक सदियों तक जगमगाता रहता है और विश्व को आत्म-प्रकाश आलोकित करता है । आपके भीतर भी शाश्वत दीया जगमगाये ।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ
हे दीपावली के दीप जलाने वालों ! आप स्वयं ज्ञानदीप हो जाओ । नित्यप्रकाश पिया आपका आत्मा जिसने आज तक की दिवालियों को देखा और आगे भी देखेगा, भैया ! उस ईश्वरीय प्रकाश को पा लो और ऐहिक दीपक भी सार्थक कर लो ।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ
दीवाली की रात्रि में बाहर के लाखों-करोड़ों दीये जलते होंगे और वे एक रात्रि के लिए जगमगाहट पैदा कर देते होंगे लेकिन भीतर का दीया एक हृदय में जग जाय तो वह लाखों के हृदय में जगमगाहट कर देगा । बाहर से न दिखेगा लेकिन भीतर से बड़ी स्वच्छता, निर्भयता, परम शांति का स्वाद देगा !
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ
दिपावाली के दिन घर में घी, तेल की दीए जलाओ, लेकिन साथ में किसी गरीब के घर में भी दिया जला आओ । वहाँ भी कुछ मिठाई, फल बांट के आओ ।
“सर्वे भवंतु सुखिनः..” की वैदिक ज्ञान-प्रकाश से जीवन को जगमगओ ।
दीपावली वर्ष का प्रथम दिन, दीनता-हीनता अथवा पाप-ताप में न जाय वरन् शुभ-चिंतन में, सत्कर्मों में प्रसन्नता में बीते, ऐसा प्रयत्न करें । दिवाली की शुभकामनाएँ
आत्मज्ञान की जो धन संपदा है वह शाश्वत है । जो नारायण की प्रसन्नता चाहता है उसे लक्ष्मी प्राप्ति के लिए गिड़गिड़ाना नहीं पड़ता । मैंने कभी लक्ष्मी प्राप्ति का जप नहीं किया मुझे बस परमात्मा मिलें इस भाव से यात्रा की । लक्ष्मी तो बिना बुलाए आ गई ।
Happy Diwali 2024 Wishes in Hindi
आज से बाह्य प्रकाश के साथ भीतर के प्रकाश को भी प्रकट करने की चेष्टा करो । आत्मविचार, नाम स्मरण, सत्संग व प्रार्थना-उपासना आदि की ज्योति जलाओ । इस ज्योति से वह आत्मज्योति भी जगाओ ।
Happy Diwali
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ
बाह्य दीये जगमगाये… प्रभु करे कि आत्म-दीया जगाने की भी भूख लाये । इसी भूख में ताकत है कि हम सारे कर्मबंधन मिटाये… आत्मज्योति जगाये… ॐ….ॐ… साहस….ॐ शांति..
Happy Diwali
जो हैं शोषित, दीन-दुःखी,
और बेसहारे धरती के,
देकर स्नेह सहारा उनको,
घर घर में उजियारा कर दो ।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ
दीवाली के दीप जलाकर जगमग भारत सारा कर दो ।
बहा प्रेम की गंगा जग में दूर द्वेष अंधियारा कर दो ।
जो हैं शोषित और पीड़ित बेसहारे धरती के ।
देकर प्रेम सहारा उनको घर-घर में उजियारा कर दो ।
Happy Diwali
Happy Diwali 2024 Messages, SMS in Hindi
सदा दिवाली संत की,
आठों प्रहर आनंद।
निज स्वरूप में मस्त हैं,
छोड़ जगत के फंद ।।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ
नूतन दिवाली आयी है, दीपक जला लो ज्ञान का ।
कूड़ा निकालो हृदय से, मद-मोह-मत्सर-काम का ।।
Happy Diwali
एक बार भीतर की ज्योत जग जाय फिर सदा दीवाली ।
Happy Diwali
बाहर तो दीपमाला कर लेते हैं, कभी अंदर का दीपक भी जलाया करो ।
घर को तो सजा दिया फूलों से, कभी मन को भी बुहारी लगाया करो ।
मिल जाय जमाने भर की दौलत, लोभी की गरीबी जाती नहीं ।
नेक कमाई में होगी बरकत, सत्कर्म में धन को लगाया करो ।।
Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi
अज्ञानरूपी अंधकार पर ज्ञानरूपी प्रकाश की विजय का संदेश देता है जगमगाते दीपों का उत्सव ‘दीपावली’ । दीपावली की खूब-खूब शुभकामना !
अंधकार में प्रकाश का पर्व…
जगमगाते दीयों का पर्व….
लक्ष्मीपूजन का पर्व….
मिठाई खाने-खिलाने का पर्व है – दीपावली ।
दीपावली की हार्दिक बधाई !