15th August 2021 Special : Sacchi Azadi Paa Lo. Independence day 2021 Special [Pujya BapuJi’s Satsang on Swantratra Divas]
◆ ..तो स्वतंत्रता दिवस पर यही संदेश है कि ‘आप आजादी की खुशियाँ मनाना चाहो तो भले मना लेना, परंतु खुशियाँ मनाने के साथ वे शाश्वत रहें ऐसी नजर रखना ।
◆ देश को तोड़ने वाले तत्वों और अपने को गिराने वाले विकारों से बचना । ईश्वर-स्मरण व साधन-भजन इन्हीं की ओर खुद को लगाना ।
◆ भोग और मोक्ष अर्थात् ऐहिक आजादी और चौरासी लाख जन्मों के कष्टों से भी आजादी, मुक्ति पा लो ।
◆ केवल ऐहिक आजादी पर्याप्त नहीं है। ‘चौरासी लाख जन्मों के कष्टों से भी आजादी पाना’ यह बुद्धिमान सज्जनों का लक्ष्य होता है ।
-पूज्य बापूजी
ऋषि प्रसाद अगस्त 2005