Bhagwan Shri RamJi Ki Lambi Aayu (Age) Ke lie HanumanJi Ne Kya Kia tha? Hanuman Ji Par Sindur Kyu Lagate Hai? :
भगवान श्री रामचंद्र जी के अनन्य भक्त हनुमान जी ने एक मंगलवार को प्रातःकाल माँ जानकी के समीप जाकर कहा : “माँ ! मुझे भूख लगी है, कुछ खाने को दीजिये ।”
माँ सीता ने कहा : “बेटा ! मै अभी स्नान करने जा रही हूँ । स्नान करके फिर तुम्हें मोदक देती हूँ ।”
माता के वचन सुनकर हनुमान जी प्रभु श्री राम का नाम जपते हुए माता के स्नान कर लेने की प्रतीक्षा करने लगे । स्नान के बाद माता सीता ने माँग में सिंदूर भरा ।
माता की माँग में सिंदूर देख हनुमान जी ने पूछा : “माँ ! आपने यह सिंदूर क्यों लगाया है ?”
माता जानकी ने उत्तर दिया : “इसे लगाने से स्वामी की आयु वृद्धि होती है ।”
‘सिंदूर लगाने से स्वामी की आयु-वृद्धि होती है।’- यह जानकर हनुमान जी उठे और अपने सर्वांग में तेल एवं सिंदूर पोत दिया और राजसभा में पहुँच गये । उन्हें इस स्थिति में देखकर पूरी सभा जोरों-से हँस पड़ी ।
भगवान श्री राम जी ने मुस्कुराते हुए पूछा : “हनुमान तुमने आज सर्वांग में सिंदूर का लेप क्यों कर लिया है ?”
सरल स्वभाव हनुमान जी ने हाथ जोड़कर विनम्रतापूर्वक उत्तर दिया : “प्रभु ! माता सीता जी द्वारा तनिक-सा सिंदूर मांग में भरने से आपकी आयु में वृद्धि होती है, यह जानकर आपकी आयु में अत्याधिक वृद्धि के लिए मैंने पूरे शरीर पर सिंदूर लगाया है।”
भगवान श्री राम जी हनुमान जी के सरल स्वभाव एवं निर्दोष प्रेम पर मुग्ध हो गये और उन्होंने घोषणा कर दी : “आज मंगलवार है । इस के दिन अनन्य प्रीतिभाजन महावीर हनुमान को जो तेल एवं सिंदूर चढ़ायेंगे, उन्हें मेरी प्रसन्नता प्राप्त होगी और उनकी समस्त कामनाओं की पूर्ति हो जायेगी।”