Ram Krishna Paramhans Story from his Biography in Hindi

Ram Krishna Paramhans Story from his Biography in Hindi

  • “संसार की फुलवारी में अपने शरीर को खाद बना दो । यही सेवा है, और किस काम आयेगा रे शरीर ?”
  • एक दिन श्री रामकृष्ण परमहंसजी का एक शिष्य गुरुजी से सेवा का कोई पाठ मिले इस भाव से उनके श्रीचरणों में पहुँचा । उसने देखा कि ठाकुर एकाग्र होकर एक कागज पर पेंसिल से कुछ रेखाएँ खींच रहे थे । परमहंसजी की दृष्टि शिष्य पर पडी और फिर से अपने कार्य में तन्मय हो गयी । कागज पर खिंचती जा रही रेखाएँ कुछ फूलों-सा आकार धारण कर रही थीं ।
  • ठाकुर : ‘‘समझे कुछ ?”
  • ‘‘नहीं बाबा ! आपकी बातें मैं भला कैसे समझ सकूँगा !”
  • ‘‘संसार फुलवारी की तरह है पागलचंद !”
  • ‘‘फुलवारी की तरह है तो..”
  • कागज पर कुछ और रेखाएँ खिंच गयीं । देखते-देखते बोरी का चित्र बन गया और उस पर शब्द अंकित हुआ ‘खाद’ ।
  • ‘‘क्या समझे ?”
  • ‘‘आप ही बताइये गुरुदेव !”
  • करुणा छलकाते हुए ठाकुर बोले : ‘‘अरे ! संसार की फुलवारी में अपने शरीर को खाद बना दो । यही सेवा है, और किस काम आयेगा रे शरीर ? शरीर का अभिमान करने से भोग-वासनाएँ ही तो बढेंगी या और कुछ ? खूब कर सेवा इस संसार की । हाँ, इतना ध्यान रख कि बदले में कुछ चाह मत । सेवा का कुछ अभिमान मत कर और न सेवा के प्रति राग ही रख ।”
  • अब शिष्य के हाथ में था वह कागज, चेहरे पर सुकून और कानों में गूँज रही थी गुरुआज्ञा : ‘‘यह सेवा का पाठ है, प्रतिदिन पढा करो ।”