- बहुत पहले की बात है । एक बार पूज्य बापूजी हिम्मतनगर आश्रम में रुके हुए थे ।
- सुबह पूज्यश्री को कहीं दूसरी जगह सत्संग करने जाना था । रसोइया नाश्ते में हलवा बनाकर लाया तो बापूजी बोले “चलो, रास्ते में गाड़ी में ही नाश्ता कर लेंगे ।”
- समयाभाव के कारण कभी-कभी पूज्यश्री गाड़ी में ही भोजन-प्रसाद, नाश्ता आदि ले लेते हैं ।
- गाड़ी चली…….।
- हिम्मतनगर शहर से बाहर निकले ही थे कि सड़क के किनारे एक कुत्ता पड़ा हुआ दिखा । उसके दो पैर खराब थे इसलिए वह चल फिर नहीं सकता था । मुँह पर भिनभिनाती मक्खियों को भी उड़ा नहीं सकता था । वह दुबला-पतला, भूखा-प्यासा कुत्ता अत्यंत दीन-हीन दशा में पड़ा था ।
- उसकी वह दशा देखकर ऐसा किसी के भी मन में विचार आ जाय कि ‘मानो-न मानो यह कोई पूर्व जन्मों का बड़ा भारी पाप ही भुगत रहा होगा ।’ बापूजी की जैसे ही उस पर दृष्टि पड़ी कि उनका करुणा से भरा हृदय बरस पड़ा । गुरुवर ने गाड़ी रुकवायी ।
- रसोइये से कहा : ”लाओ, वह हलवा कहाँ है ?”
- रसोइये ने डिब्बा दिया तो बोले ”जाओ,उस कुत्ते को हलवा खिलाकर आओ ।” क्षणभर के लिए सेवक यह सोचकर ठिठक गया कि ‘गुरुदेव का नाश्ता तो अभी बाकी है और…’
- उसके मनोभाव को भाँपकर पूज्य श्री उससे बोले : ”उस कुत्ते में भी तो मैं ही हूँ । इस समय उस शरीर में मुझे आहार की ज्यादा आवश्यकता है ।”
- ब्रह्मज्ञानी महापुरुषों की कैसी गजब की अद्वैतनिष्ठा, सर्वात्मदृष्टि होती है । सभी प्राणी उन्हें निजस्वरूप ही प्रतीत होते हैं । ऐसे महाज्ञानी महापुरुषों के लिए गीता (5.18) में भी आता है ।
विद्याविनयसम्पन्ने ब्राह्मणे गवि हस्तिनि ।
शुनि चैव श्वपाके च पण्डिताः समदर्शिनः ॥
- ‘वे ज्ञानीजन विद्या और विनययुक्त ब्राह्मण में तथा गौ, हाथी, कुत्ते और चांडाल में भी समदर्शी ही होते हैं ।’
- शास्त्रों के ये वचन बापूजी के जीवन में प्रत्यक्ष हैं । कुत्ते को डंडा खिलाने वाले दुनिया में बहुत होते हैं । उसे रोटी का टुकड़ा डालने वाले लोग भी समाज में हैं परंतु ऐसी अवस्था में पड़े कुत्ते या प्राणी के प्रति आत्मवत् प्रेम रखनेवाले आत्मनिष्ठ महापुरुष तो कभी-कभी, कहीं-कहीं और अत्यंत विरले होते हैं । समाज के जो लोग उन्हें पहचान पाते हैं उनका महासौभाग्य है और जो उनका कुप्रचार, उनकी निंदा करते हैं उनका बड़ा दुर्भाग्य है !
- सेवक जब उस कुत्ते को हलवा खिलाकर आया तो बापूजी बोले ”अब मुझे तृप्ति हो गयी !”