Play Mp3 Diwali Bhajan: Diwali Songs
अच्छी दिवाली हमारी | Mani Aaj Achhi Diwali Hamari
Diwali Songs in Hindi
सभी इन्द्रियों में हुई रोशनी है ।
यथा वस्तु है सो तथा भासती है ।।
विकारी जगत् ब्रह्म है निर्विकारी ।
मनी आज अच्छी दिवाली हमारी ।।
दिया दर्श ब्रह्मा जगत् सृष्टिकर्ता ।
भवानी सदा शंभु ओ विघ्नहर्ता ।।
महा विष्णु चिन्मूर्ति लक्ष्मी पधारी ।
मनी आज अच्छी दिवाली हमारी ।।
दिवाला सदा ही निकाला किया मैं ।
जहाँ पे गया हारता ही रहा मैं ।।
गये हार हैं आज शब्दादि ज्वारी ।
मनी आज अच्छी दिवाली हमारी ।।
लगा दाव पे नारी शब्दादि देते ।
कमाता हुआ द्रव्य थे जीत लेते ।।
मुझे जीत के वे बनाते भिकारी ।
मनी आज अच्छी दिवाली हमारी ।।
गुरु का दिया मंत्र मैं आज पाया ।
उसी मंत्र से ज्वारियों को हराया ।।
लगा दाँव वैराग्य ली जीत नारी ।
मनी आज अच्छी दिवाली हमारी ।।
सलोनी, सुहानी, रसीली मिठाई ।
वशिष्ठादि हलवाइयों की है बनाई ।।
उसे खाय तृष्णा दुराशा निवारी ।
मनी आज अच्छी दिवाली हमारी ।।
हुई तृप्ति, संतुष्टता, पुष्टता भी ।
मिटी तुच्छता, दुःखिता, दीनता भी ।।
मिटे ताप तीनों हुआ मैं सुखारी ।
मनी आज अच्छी दिवाली हमारी ।।
करे वास भोला ! जहाँ ब्रह्म विद्या ।
वहाँ आ सके ना अंधेरी अविद्या ।।
मनावें सभी नित्य ऐसी दिवाली ।
मनी आज अच्छी दिवाली हमारी ।।