- ग्रीक सम्राट सिकंदर जब विजय हासिल करते-करते पुरु के राज्य में पहुँचा पुरु, उसकी राज्य व्यवस्था व सेना के मनोबल के बारे में अपने गुप्तचरों से सुना तो सिर खुजलाने लगा ।
- “पुरु का राज्य है तो छोटा-सा लेकिन राजासाहब ! इससे लोहा लेना मौत के मुंह में जाना है ।” किसी गुप्तचर ने कहा ।
- सिकंदर आगे-पीछे का तोल-मोल करता था । जानकार गुप्तचरों में से एक ने कहा :
- “राजासाहब ! हिन्दुओं में एक ऐसा त्यौहार है कि उस दिन कोई भी औरत किसी मर्द को राखी बाँध दे तो वह मर्द उसका भाई हो जाता है । इससे उसके पति की रक्षा आराम से हो जाती है ।” सिकंदर की पत्नी यह सुन रही थी ।
- पुरु ने घोषणा करवा दी कि रक्षाबंधन के दिन नगर की कन्या बिना रोक-टोक के राजमहल में आ सकती है एवं अपने राजा को राखी बाँध सकती है और शुभकामनाओं का तोहफा उन्हें ईश्वर दिलायेगा ।
- पुरु ‘उन्हें तोहफा दिया जायेगा… मैं दूँगा…’ ऐसा नहीं कह रहा है । भारतीय संस्कृति कितनी महान है ! कर्म में ईश्वर को रख दिया, अहंकार को हटा दिया ।
- आज तक तो राजमहल में साधारण कन्या, साधारण महिला नहीं जा सकती थी किंतु अब तो अनुमति मिल चुकी थी । रक्षाबंधन के दिन महिलाओं की भीड़ में एक विदेशी महिला भी राजमहल में प्रवेश कर गयी । सैनिक चौकन्ने तो हुए किंतु करें क्या ? आज किसी नारी को रोकना नहीं है ऐसा उन्हें आदेश मिला था ।
- वह विदेशी नारी पहुँच गयी राजा के पास और धर्मवीर पुरुष के दायें हाथ पर बाँध दिया धागा । बुद्धिमान पुरु ने पहचान लिया कि यह कौन है और कहा : “आप कौन हैं मैं जान गया हूँ । आप सम्राट सिकंदर की पत्नी हैं । क्या चाहती हैं आप ?”
- सिकंदर की पत्नी : “युद्ध होगा और उसका परिणाम क्या आएगा, पता नहीं । आपका राज्य और योद्धा भी कम नहीं हैं । मैं राखी लेकर आयी हूँ । यहाँ की संस्कृति के अनुसार नारी किसी को भाई मानकर राखी बांधती है तो वह उसकी मनोवांछा पूरी करता है । मेरे सुहाग की आप रक्षा करना ।”
- सिकंदर की पत्नी एक धागा बाँधकर कितना सारा मांग रही है और यह भारत का वीर देने में कितना उदार है !
- पुरु ने कहा : “युद्ध में किसकी जीत होगी यह तो मैं नहीं कह सकता । लेकिन अगर मेरी जीत होती है तो तुम्हारे पति की सुरक्षा निश्चित है ।”
- फिर क्या हुआ ? पुरु व उसके बलवान योद्धा जान हथेली पर लिये आगे बढ़े जा रहे थे । पुरु के हाथी ने सिकंदर के रथ को ऐसी टक्कर मारी कि रथ टूट गया और सिकंदर नीचे गिर पड़ा ।
- पुरु नीचे उतरा, म्यान में से तलवार खींची । एक झटका ही तो मारना था लेकिन भारत का यह रक्षाबंधन महोत्सव…! पुरु हाथ में तलवार लिये वहीं खड़ा रहा ।
- सिकंदर ने करवट लेकर देखा कि ‘मुझे यह मार सकता था किंतु अभी तक खड़ा है ।’ इतने में सिकंदर के सैनिक आये और पुरु को बंदी बना लिया ।
- युद्ध का शिविर लगा था । वहीं सिकंदर के सामने पुरू को बंदी बनाकर लाया गया । सिकंदर ने राजवी अन्दाज में पुछा : “मैं आपके साथ क्या सलुक करुँ ?”
- पुरु : “एक सम्राट दूसरे सम्राट के साथ जैसा इज्जत भरा व्यवहार करता है, वैसा ही तुम्हें मेरे साथ करना चाहिए ।”
- क्या मनोबल है पुरु का ! शत्रु ने बंदी बनाया था , अपनी लाचारी के कारण बंदी नहीं बना था । सिकंदर का मन बदल गया । वह उठ खड़ा हुआ और बोला : “आइये सम्राट !” उसने पुरु को अपने पास बिठाया ।
- पुरु ने धर्म की रक्षा की थी, अतः धर्म ने उनकी रक्षा की ।
धर्मो रक्षति रक्षितः ।
- सिकंदर ने धीरे-से पुरु से पूछा : “मैं रथ से गिर पड़ा था और आपके हाथ में तलवार थी । मेरी गर्दन उड़ाना दो सेकंड का काम था और कई मिनट आपके पास थे । लेकिन आप तलवार लिये गंभीरता से खड़े थे और फिर बंदी बनाये गये । इतने समय तक आप किस विचार में थे ? कैसे धोखा खाया आपने ?”
- पुरु : “मैंने धोखा नहीं खाया ।”
- सिकंदर की पत्नी से रहा नहीं गया । उसने कहा: “मैंने इन्हें राखी बाँधी थी । इन्होंने मेरे सुहाग की रक्षा के लिए इतनी बड़ी कुर्बानी दी है ।”
- कैसी है भारतीय संस्कृति ! केवल एक धागे ने सिकंदर की रक्षा की !
- वैसे तो रक्षाबंधन भाई-बहन का त्यौहार है । भाई-बहन के बीच प्रेमतंतु को निभाने का वचन देने का दिन है, अपने विकारों पर प्रतिबंध लगाने का दिन है व बहन के लिए अपने भाई के द्वारा संरक्षण पाने का दिन है । किंतु व्यापक अर्थ में आज का दिन शुभ संकल्प करने का दिन है, परमात्मा के सान्निध्य का अनुभव करने का दिन है, ऋषियों को प्रणाम करने का दिन है । भाई तो हमारी लौकिक संपत्ति का रक्षण करते हैं किंतु संतजन हमारे आध्यात्मिक खजाने का संरक्षण करते हैं ।
- उत्तम साधक बाह्य चमत्कारों से प्रभावित होकर नहीं, अपितु अपने दिल की शांति और आनंद के अनुभव से ही गुरुओं को मानते हैं । साधक को जो आध्यात्मिक संस्कारों का खजाना मिला है वह कहीं बिखर न जाए, काम-क्रोध-लोभ आदि लुटेरे कहीं उसे लूट न लें इसलिए साधक गुरुओं द्वारा उसकी रक्षा चाहता है । उस रक्षा की याद ताजा करने का दिन है रक्षाबंधन-पर्व ।
- ऋषिपूजन का पर्व है रक्षाबंधन । यह यज्ञोपवित बदलने का विशेष दिवस है । यह स्व-अध्ययन व आत्मिक शुद्धि के लिए अनुष्ठान करने तथा उसे संपन्न करने का भी दिवस है । रक्षाबंधन का यह पर्व आपकी आत्मा की जागृति का पैगाम देता है ।
- – ऋषि प्रसाद, अगस्त 2004