Say Namaste/ Namaskar/ HariOm/ Ram Ram ; Stop Shaking Hand with People:

सात्विकता और स्वास्थ्य चाहनेवाले हाथ मिलाने की आदत से बचें ।

आजकल जो हाथ मिलाने का रिवाज़ प्रचलित हो रहा है, वह बड़ा हानिकारक है । प्रत्येक मानव के शरीर में अनेक जीवाणु होते हैं । हाथों में जीवाणु होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता । गर्मी के कारण शरीर से पसीना आना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है । इस कारण हाथ मिलाने से रोगाणुओं का और उनके माध्यम से संक्रामक बीमारियों का आदान-प्रदान होता है ।

भारतीय अध्यात्म-विज्ञान के अनुसार, हाथ मिलाने से अपने शरीर की संचित दिव्य शक्ति दूसरे व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करती है ।

जब देवता शक्तिपात करते हैं तो उनकी शक्ति अधिकतर हाथों से ही निकलती है । अतः हाथ मिलाने से आपकी शक्ति का ह्रास संभव है । यदि आप अधिक-से-अधिक व्यक्तियों से हाथ मिलाते हैं तो थकान भी महसूस कर सकते हैं ।

हाथ जोड़कर नमस्कार करने से जितनी मर्यादा रहती है, उतनी हाथ मिलाने से नहीं रहती । अतः सदैव इस भारतीय शिष्ट परंपरा के अनुसार हाथ जोड़कर नमस्कार करना हितकारी है । हाथ मिलाना हानिकारक है ।

– ऋषि प्रसाद, अप्रैल 2005