परीक्षा में जाते समय क्या करें ?
[Exams Start Krne Se Pehle Kya Karna Chaiye: Tips]
➠ परीक्षा को जाते समय थोड़ा दही और मिश्री या शक्कर मिलाकर हाथ पर खाने को दे और माथे पर भ्रूमध्य में हो सके तो केसर अथवा हल्दी-चूने का मिश्रण या तुलसी की जड़ की मिट्टी का तिलक करे ।
परीक्षा के दिनों में क्या करें ?
[Exam ke din Kya Karna Chahiye: Tips]
➠ जब परीक्षा के दिन आयें तो पढ़ने से पहले ध्यान में स्थिर हो जाओ ।
➠ हाथों के अँगूठे के पास वाली पहली उँगली का अग्रभाग अँगूठे के अग्रभाग के नीचे स्पर्श कराओ व तीनों उँगलियाँ सीधी रखकर (ज्ञानमुद्रा) मे दोनों हाथ घुटनों पर रखो ।
➠ जीभ थोड़ी-सी (आधा से.मी.)बाहर कर भगवान या सद्गुरु जिसे भी मानते हो उनके ध्यान में 1-2 मिनट बैठ जाओ ।
➠ बुद्धि के मालिक देव सूर्यनारायण अथवा तो विद्या के दाता भगवान शिवजी, सरस्वती माता, सद्गुरु का सिमरन कर पढ़ाई शुरु करो ।
➠ पाठ्यपुस्तक पढ़ी, एक-आधा मिनट शांत हो गए । जो पढ़ा उस पर मन-ही-मन खुब गौर किया, विचार किया इससे यादशक्ति बढ़ेगी । उस पाठ्यपुस्तक पर उस विषय पर तुम्हारी बुद्धि को मिल जाएगी खुराक ।
परीक्षा के क्षणों में… [How to Tackle Exam Questions Or How to write answers in Exam]
➠ परीक्षा में वे ही नापास होते हैं जो प्रश्नपत्र देख के ‘कठिन है, मेरे को नहीं आएगा ।’ ऐसा सोचकर डर जाते है।मन को हिम्मत दिलाना चाहिए ।
➠ प्रश्नों के उत्तर लिखते समय क्या करना चाहिए पता है विद्यार्थियों को ?
परीक्षा देते समय पहले प्रश्न-पत्र के सारे प्रश्न को पढ़ लेना चाहिए । फिर जो आपको सरल लगे उन प्रश्नों के उत्तर पहले लिखना चालू करे ।
➠ सरल सरल प्रश्नो के उत्तर लिखने के बाद फिर जो कठिन लगे उन पर आ जायें और चिंतन करें कठिन-वठिन कुछ नहीं है । मैंने पढ़ा है । जो हमारी पाठ्यपुस्तक में हैं उसी से आधारित प्रश्न है, कोई बाहर से नहीं है । हरि ॐ……हरि ॐ…… मैं उद्यम करूँगा, साहस करूँगा धीरज का उपयोग करूँगा ऐसा सोचें ।
➠ फिर जहाँ तिलक करते हैं वहाँ स्पर्श करके भगवन्नाम का चिंतन किया…..
ॐॐॐॐॐ विद्यां देहि ।
ॐॐॐ स्मृति देहि ।
ॐॐॐ साफ्लयं देहि ।
ॐॐॐ साहसं देहि ।
ऐसा किया । फिर कठिन का बाप भी हो अब कठिन नहीं है ।
➠ ज्ञानमुद्रा में जीभ आधा से मी बाहर निकालकर आधा मिनट शांत हो गए । माँ सरस्वती को याद किया शिवजी को राम जी को सदगुरुदेव को…..जिनमें श्रद्धा है उनको याद किया । मेरी बुद्धिशक्ति का विकास हो मुझसे जरूर कठिन प्रश्न सरल होंगे । हाँ, जरुर होंगे….।
ऐसा चिंतन करते हुए एक मिनट शांत हो गए ।
फिर यही संकल्प दोहरा कर उत्तर लिखना चालू कर दो ।
➠ कठिन तो क्या कठिन का बाप भी तुम्हारे आगे सरल व सीधा हो जाएगा और अच्छे अंकों से पास हो जाओगे ।
करोगे न ??
उद्यम , साहस ,धैर्य,पराक्रम, बुद्धि शक्ति आदि विकसित हो जाएंगे ।
– पूज्य बापूजी