Adhik Maas / Purushottam Maas 2023 Kya Kare, Kya Na Kare?

purushottam maas mein kya karein kya na karein

Adhik Maas 2023 Date Or Purushottam Maas 2023 Date

  • अधिक-पुरुषोत्तम मास 18 जुलाई से 16 अगस्त 2023

Purushottam Maas Me Kya Kare ?

  • आँवला और तिल के उबटन से स्नान पुण्यदायी और स्वास्थ्य व प्रसन्नतावर्धक है ।
  • आँवले के पेड़ के नीचे बैठकर भोजन करना अधिक प्रसन्नता और स्वास्थ्य देता है ।
  • भगवन्नाम-जप, कीर्तन, भगवद्स्मरण, ध्यान, दान, स्नान आदि तथा पुत्रजन्म के कृत्य, पितृमरण के श्राद्ध आदि एवं गर्भाधान, पुंसवन जैसे संस्कार किये जा सकते हैं ।
  • दीपक-दान से मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं, दुःख-शोकों का नाश होता है, वंशदीप बढ़ता है, ऊँचा सान्निध्य मिलता है, आयु बढ़ती है ।
  • गीता के 15 वें अध्याय का अर्थ सहित प्रेमपूर्वक पाठ करना और गायों को घास व दाना दान करना चाहिए ।
  •    – गीता का 15 वां अध्याय पढ़ें अथवा डाउनलोड करें :- Click Here
  • ‘देवी भागवत’ के अनुसार यदि दान आदि का सामर्थ्य न हो तो संतों-महापुरुषों की सेवा (उनके दैवी कार्यों में सहभागी होना) सर्वोत्तम है । इससे तीर्थस्नान, तप आदि के समान फल प्राप्त होता है ।
  • इस मास में किये गये निष्काम कर्म कई गुना विशेष फल देते हैं ।
  • भक्तिपूर्वक सद्गुरु से अध्यात्म विद्या का श्रवण करने से ब्रह्महत्या जनित भयंकर पाप भी नष्ट हो जाते हैं तथा दिन-प्रतिदिन अश्वमेध यज्ञ का फल प्राप्त होता है । निष्काम भाव से यदि श्रवण किया जाए तो जीव मुक्त हो जाता है ।

Purushottam Maas Me Kya Nahi Kare ?

  • पुरुषोत्तम मास व चतुर्मास में नीच कर्मों का त्याग करना चाहिए । वैसे तो सदा के लिए करना चाहिए लेकिन आरम्भ वाला भक्त इन्हीं महीनों में त्याग करे तो उसका नीच कर्मों के त्याग का सामर्थ्य बढ़ जायेगा ।
  • इस मास में विवाह अथवा सकाम कर्म एवं सकाम व्रत वर्जित है । अतः कर्म संसारी कामनापूर्ति के लिए नहीं, ईश्वर के लिए करना ।
    ~ ऋषि प्रसाद, अप्रैल 2018