• गाय का दूध, दही, घी आदि तो स्वास्थ्यप्रद हैं ही , किंतु उसका गोबर और झरण भी बहुत लाभदायी हैं ।
  • वैज्ञानिक अनुसंधानों के अनुसार देशी गाय का गोबर’ असंक्रामक है । इसमें फॉस्फोरस नामक तत्त्व बहुतायत में पाया जाता है । यह तत्त्व अनेक प्रकार के संक्रामक रोगों के कीटाणुओं का नाश करता है । गोबर से लीपे हुए घरों में परमाणु बम के घातक विकिरण भी निष्क्रिय हो जाते हैं ।
  • गोबर में विद्युत-निरोधक शक्ति निहित है । विद्युत प्रवाह गोबर को पार करके दूसरे द्रव्य में प्रवेश नहीं कर सकता । आकाश से गिरनेवाली बिजली गोबर के ढेर पर गिरते ही वहीं समा जाती है ।
  • मृत शरीर में कई प्रकार संक्रामक रोगों के कीटाणु होते हैं । इसीलिए जमीन पर गाय के गोबर का लीपन करके उस पर शव को लिटाया जाता है , ताकि उपस्थित कुटुंबीजनों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हो सकें ।
  • कुष्ठ रोग में गाय का गोबर लाभकारी है । बंदर के काटने से हुए घाव पर गाय का गर्म गोबर लगाने से पीड़ा तत्काल गायब हो जाती है ।
  • गोबर में जीवाणुओं एवं विषाणुओं को नष्ट करने की विशेष क्षमता होती है । इटली के चिकित्सक यहाँ तक सलाह देते हैं कि टी.बी. सेनिटोरियम (क्षयरोग चिकित्सालय) में गोबर रखा जाय क्योंकि टी.बी. के कीटाणु गोबर की गंधमात्र से मर जाते हैं ।
  • सूखी खुजली में प्रभावित अंग पर गोबर लगाने से शीघ्र आराम होता है । खून की खराबी में और फोड़े-फुंसियाँ होने पर शरीर पर गोबर के लेप का प्रयोग शीघ्र प्रभाव दिखाता है । गोबर से बना साबुन चर्मरोगनाशक होता है और अंगकांति बढ़ाता है ।
  • गाय के गोबर से बनी गौचंदन धूपबत्ती विषाणुओं (वायरस) का नाश करती है, वातावरण में सात्त्विकता लाती है । बाजारू अगरबत्तियों में परफ्यूम्स (सुगंधयुक्त रसायन) पड़ते हैं । इससे वे सुगंध तो देती हैं पर हानि भी करती हैं । लेकिन गौचंदन धूपबत्ती लाभ-ही-लाभ करती है ।

अतुल औषधि दायिनी, पंचामृत की खानि ।
गाय भवन में पालियो, कबहुँ न होवे हानि ॥

    – ऋषि प्रसाद, सितम्बर 2004